महज 30 रुपये के रिचार्ज के लिए मारी गोली
आरा : नगर थाना क्षेत्र का शिवगंज मुहल्ला रविवार की देर शाम गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. लोग कुछ समझ पाते की अपराधियों ने एक दुकानदार को सरेआम गोली मार कर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए भाग खड़े हुए. सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और स्थिति का जायजा लिया.
विरोध में बाजार बंद
इस घटना के बाद दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकान बंद कर ली है. इस बाबत मिली जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के शिवगंज मुहल्ला स्थित कुंवर प्रसाद के 30 वर्षीय पुत्र रिंकू कुमार मोबाइल का दुकान चलाता है, जहां महज 30 रुपये के रिचार्ज कराने को ले दुकानदार एवं ग्राहक के बीच मारपीट हुई.
इसके बाद अपराधियों ने दुकानदार को गोली मार कर जख्मी कर दिया. इस घटना के बाद घंटों अफरातफरी मची रही. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी भाग खड़े हुए. स्थानीय लोगों के सहयोग से युवक को चिंताजनक स्थिति में सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना भेज दिया,जहां रास्ते में दुकानदार ने दम तोड़ दिया.
इस घटना के बाद दुकानदारों में आक्रोश व्याप्त है. पुलिस मामले की छानबीन करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी कर रही है.