बड़बिल : बामबारी थाना क्षेत्र के एमजी मोहंती माइंस सड़क स्थित हेशाबेडा चौक पर लौह अयस्क से भरी डंपर पलटने से डंपर पर सवार हेल्पर की मौत हो गयी. घटना 25 मई की मध्यरात्रि की बताई जा रही है.
जानकारी के अनुसार रुगुड़ी थाना क्षेत्र के नुवागांव स्थित के जेएस अहुलवालिया की नुवागांव लौह खनिज से डंपर संख्या ओआर 09 एच 8630 लौह अयस्क फाइंस लाद कर बांसपानी रेलवे साइडिंग आ रही थी.
डंपर की रफ्तार काफी तेज होने के कारण ड्राइवर एमजी मोहंती माइंस सड़क स्थित हेशाबेड़ा चौक के मोड़ पर नियंत्रण नहीं रख पाया और डंपर पलट गयी. दुर्घटना में डंपर पर सवार कुल्हो बरपदा निवासी डंपर हेल्पर गडाई मुंडा (27) गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसे गंभीर रूप में जोड़ा सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.