सरायकेला/खरसावां/चांडिल : खरसावां में रविवार शाम चार बजे के करीब तेज आंधी के साथ झमाझम बारिश हुई. इससे एक ओर जहां गरमी से कुछ हद तक राहत मिली, वहीं दूसरी ओर बिजली भी गुल हो गयी. बिजली गुल होने का कारण लाइन में फॉल्ट होना बताया जा रहा है.
खरसावां-कुचाई क्षेत्र में बिजली विभाग में एक मात्र लाइन मैन होने के कारण बिजली आपूर्ति दुरुस्त करने में दिक्कत आ रही है. विभाग के सहायक अभियंता रवि प्रकाश ने बताया कि बिजली आपूर्ति दुरुस्त करने का प्रयास चल रहा है.
बारिश के कारण सरायकेला के धर्मशाला रोड पर नालियों में पानी जमा हो गया. कई टोलों में नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बहने लगा. इसके अलावा मुख्य बाजार में काली मंदिर के समीप सड़क पर जल जमाव हो गया.
इधर चांडिल में भी तेज आंधी के साथ हल्की बारिश हुई. इस दौरान कुरली एवं रुगड़ी में बिजली का तार टूट गया, जिससे बिजली आपूर्ति ठप रही. साथ ही राजनगर एवं आसपास के क्षेत्रों में रविवार की शाम को हुई बारिश के बाद लोगों को गरमी से तोड़ी राहत मिली. बीते दो सप्ताह से गरमी से लोग परेशान थे. रविवार शाम बारिश से मौसम में नरमी आयी है.