कुडू (लोहरदगा) : प्रखंड के जिंगी गांव में जेठ माह आगमन के अवसर पर ऐतिहासिक जेठ जतरा धूमधाम से संपन्न हुआ. विधायक कमल किशोर भगत ने कहा कि जेठ जतरा का इतिहास काफी पुराना है.
जेठ जतरा के मौके पर बेहतर फसल हो इसकी कामना की जाती है. ग्रामीण क्षेत्रों में जेठ माह में ही धान बुआई का काम प्रारंभ होगा.
जेठ जतरा में पहुंचे लगभग 27 आदिवासी अखाड़ों को पानी का ड्राम देकर सम्मानित किया गया. जेठ जतरा में कुडू प्रखंड के तान, जिंगी, जोंजरो, नामनगर, उडुमूडु, हुरहद, बारीडीह, कैरो प्रखंड के कैरो, ऐरादोन, सरहाबे, टाटी सहित आसपास के गांव के आदिवासी अखाड़े पहुंचे थे.
इस मौके पर विधायक कमल किशोर भगत,ओम प्रकाश भारती, कलीम खान, मो. सजिबुल्ला, रमेश बैठा, लालदेव टाना भगत, विश्वनाथ उरांव, रमेश बैठा, कंचन राम, अजीत अंसारी, अजीत कुजूर, अनिता साहू, समेत अन्य लोग मौजूद थे.