19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माओवादियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने चाहिए:उमर

जम्मू : छत्तीसगढ़ के बस्तर इलाके में कांग्रेस पार्टी के एक काफिले पर हुए नक्सली हमले में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना जताते हुए जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आज कहा कि माओवादियों के सफाए के लिए सख्त कदम उठाए जाने की जरुरत है. उमर ने कहा, ‘‘ हम छत्तीसगढ़ […]

जम्मू : छत्तीसगढ़ के बस्तर इलाके में कांग्रेस पार्टी के एक काफिले पर हुए नक्सली हमले में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना जताते हुए जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आज कहा कि माओवादियों के सफाए के लिए सख्त कदम उठाए जाने की जरुरत है.

उमर ने कहा, ‘‘ हम छत्तीसगढ़ में हमले की निंदा करते हैं, हम उन परिवारों के प्रति सहानुभूति व्यक्त करते हैं जिनके अपनों की मौत हो गयी, हम उनकी मौत पर शोक जताते हैं. उन्होंने कहा कि माओवादियों के सफाए के लिए केंद्र एवं राज्य सरकारों की ओर से सख्त कदम उठाए जाने की जरुरत है. उमर आज दोपहर बाद जम्मू नगर में तवी नदी पर चौथे पुल का उद्घाटन करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे.

उमर ने नगर में एक फ्लाईओवर परियोजना का शिलान्यास भी किया. उन्होंने कहा कि केंद्र और माओवाद से प्रभावित राज्यों की सरकारों को सख्त कदम उठाने चाहिए क्योंकि माओवादी हमलों पर आसानी से रोक नहीं लग सकती. उन्होंने कहा कि पांच या छह जून को नई दिल्ली में आंतरिक सुरक्षा सम्मेलन आयोजित किया गया है. उन्होंने कहा कि माओवादी गतिविधियों पर अलग से चर्चा की जानी चाहिए. माओवादियों द्वारा इस बार सुरक्षाबलों के बदले राजनीतिक दल पर हमला किए जाने के संबंध में पूछे गए एक सवाल के जवाब में उमर ने कहा कि क्योंकि राजनीतिक गतिविधियां बढ़ी हैं, माओवादियों उन पर हमले के लिए आसान निशाना खोज रहे हैं.

उन्होंने छत्तीसगढ़ में होने वाले चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि वहां चुनावी तैयारियां चल रही हैं, इसी वजह से माओवादियों ने इसका फायदा उठाने का प्रयास किया. सुरक्षा चूक होने संबंधी एक सवाल के जवाब में उमर ने कहा कि वहां पूर्व मुख्यमंत्री, निर्वाचित जन प्रतिनिधि, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भी मौजूद थे. ऐसे में कोई हमला होने पर स्पष्ट है कि जमीन पर सुरक्षा तैयारियां शायद नहीं की गयी थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें