पटना : पीपीपी मोड पर प्रखंडों के इ-किसान भवन में बनेंगी प्रयोगशालाएं
राज्य के सभी प्रखंडों में मिट्टी जांच केंद्र बनेंगे. प्रखंडों के इ-किसान भवन में यह सुविधा होगी. वर्तमान में 23 जिलों में ही मिट्टी जांच की सुविधा है. कृषि विभाग द्वारा पीपीपी मोड पर मिट्टी जांच प्रयोगशाला लगाने के लिए निजी उद्यमियों को प्रोत्साहन दिया जायेगा. इसके लिए किसान भवन में मुफ्त कमरा दिया जायेगा.
किसानों से निर्धारित शुल्क लेकर मिट्टी की जांच की जायेगी. कृषि विभाग द्वारा किसानों को मिट्टी जांच के लिए राशि भी उपलब्ध करायी जायेगी. 15 जिलों में मिट्टी जांच केंद्र स्थापित करने की कार्रवाई अंतिम चरण में है. साथ ही चलंत प्रयोगशाला स्थापित करने की भी योजना है. एक जांच केंद्र में सालाना अधिकतम 10 लाख मिट्टी नमूनों की जांच की जा सकती है. प्रखंडों में छोटे स्तर पर पांच से सात लाख रुपये में प्रयोगशाला बन सकते हैं.
।। पंकज कुमार सिंह ।।