रांचीः राज्य में दुष्कर्म मामलों की मॉनिटरिंग डीजीपी राजीव कुमार करेंगे. ऐसी घटनाओं की त्रिस्तरीय समीक्षा होगी, ताकि दोषियों के खिलाफ कोर्ट में ठोस साक्ष्य प्रस्तुत कर उन्हें सजा दिलायी जा सके. समीक्षा के पहले चरण में घटना की रिपोर्ट आने के बाद संबंधित जिले के एसपी इसकी समीक्षा करेंगे.
इसके बाद डीआइजी और तीसरे चरण में आइजी घटना की समीक्षा करेंगे, ताकि अनुसंधान में कहीं चूक न हो. गौरतलब है कि हाल के दिनों में राज्यपाल के सलाहकार के विजय कुमार ने राज्यभर में हुई दुष्कर्म की घटनाओं का विश्लेषण किया था. उन्होंने पाया कि दुष्कर्म की घटनाओं की एफएसएल जांच पुलिस को समय पर नहीं मिल पाती. जांच करते- करते कई माह गुजर जाते हैं.