10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाखों का गुटखा जब्त, दो धराये

मुजफ्फरपुर : शहर में शनिवार को पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर तीन पिकअप व पंद्रह ठेला गुटखा बरामद किया. जब्त गुटखा की कीमत लाखों में आंकी जा रही है. इस मामले में गोला रोड से प्रदीप व सुरेश नाम के दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. ये दोनों दरभंगा के […]

मुजफ्फरपुर : शहर में शनिवार को पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर तीन पिकअप व पंद्रह ठेला गुटखा बरामद किया. जब्त गुटखा की कीमत लाखों में आंकी जा रही है.

इस मामले में गोला रोड से प्रदीप व सुरेश नाम के दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. ये दोनों दरभंगा के व्यवसायी बताये जाते हैं. उन लोगों से देर रात तक पूछताछ होती रही. सूत्रों के अनुसार पूछताछ के क्रम में इन लोगों ने गुटखा के अवैध कारोबार के संबंध में कई महत्वपूर्ण जानकारी दी है.

बताया जाता है कि जिले में गुटखा का खेप कानपुर से आता है. शनिवार की सुबह मिठनपुरा थानाध्यक्ष बीसी लाल को गुप्त सूचना मिली कि गोला रोड में वैन पर गुटखा लाद कर अलग-अलग जगहों पर बेचने के लिए ले जाया जा रहा है. सूचना पर वे दारोगा बबन बैठा के साथ मौके पर पहुंचे. वहां तीन पिकअप वैन पर गुटखा लदा था. पुलिस को देख कर तीनों पिकअप वैन के चालक वहां से फरार हो गये.

हालांकि पुलिस ने मौके से दो युवकों को गिरफ्तार किया. पूछताछ के क्रम में उन्होंने बताया कि यह गुटखा कल्याणी स्थित पान मंडी के एक व्यवसायी का है. हालांकि वे फरार बताये जा रहे हैं. पुलिस ने गुटखा व दोनों गिरफ्तार व्यक्ति को नगर थाना के सुपुर्द कर दिया.

15 ठेला गुटखा बरामद

जिस समय मिठनपुरा थाना पुलिस आमगोला में छापेमारी कर रही थी, ठीक उसी समय उसे जंकशन पर भी गुटखा उतरने की सूचना मिली. सूचना के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आयी. उन्होंने सूचना को जीआरपी से साझा किया. बाद में दोनों की ओर से चलाये गये छापेमारी अभियान में पुलिस ने 15 ठेला गुटखा बरामद किया. बताया जाता है कि गुटखा का खेप कानपुर से आया है. जब्त गुटखा को जीआरपी के हवाले कर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें