19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य में 20 घंटे लोड शेडिंग

।।ट्रांसमिशन लाइन टूटने से समस्या, शनिवार को चार बजे आपूर्ति हुई सामान्य।।रांचीः शुक्रवार की रात पतरातू-हटिया ट्रांसमिशन लाइन का तार टूट जाने से राज्य भर में बिजली संकट उत्पन्न हो गया. रात करीब 8.30 बजे पंडरा के पास ट्रांसमिशन लाइन का तार टूटते ही पतरातू थर्मल पावर स्टेशन (पीटीपीएस) से मिलनेवाली बिजली अवरुद्ध हो गयी. […]

।।ट्रांसमिशन लाइन टूटने से समस्या, शनिवार को चार बजे आपूर्ति हुई सामान्य।।
रांचीः शुक्रवार की रात पतरातू-हटिया ट्रांसमिशन लाइन का तार टूट जाने से राज्य भर में बिजली संकट उत्पन्न हो गया. रात करीब 8.30 बजे पंडरा के पास ट्रांसमिशन लाइन का तार टूटते ही पतरातू थर्मल पावर स्टेशन (पीटीपीएस) से मिलनेवाली बिजली अवरुद्ध हो गयी.

अचानक करीब 130 मेगावाट बिजली की कमी से राजधानी के लगभग सभी सब स्टेशनों से लोड शेडिंग शुरू हो गयी, जो शनिवार की शाम चार बजे तक जारी रही. यही हाल राज्य के अन्य इलाके का रहा. लगातार लोड शेडिंग से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. शनिवार की शाम चार बजे तक ट्रांसमिशन लाइन ठीक कर ली गयी. इसके बाद ही विद्युत आपूर्ति सामान्य हुई. इस तरह पूरे राज्य ने करीब 20 घंटे की लोड शेडिंग ङोली.

पीटीपीएस की छह नंबर यूनिट ठप
इधर, शनिवार को तकनीकी कारणों से पीटीपीएस की छह नंबर यूनिट ठप हो गयी. राज्य विद्युत बोर्ड सूत्रों के अनुसार, इसके बाद यूनिट नंबर चार व 10 से ही कुल 96 मेगावाट बिजली उत्पादन हो रहा है. उधर, कुल 420 मेगावाट क्षमतावाले तेनुघाट विद्युत निगम लि. (टीवीएनएल) की

दोनों यूनिटों से शनिवार को सिर्फ 279 मेगावाट बिजली उत्पादित हो रही थी. इस परिस्थिति में कुल 861 मेगावाट की जरूरत पूरी करने के लिए सेंट्रल पुल से 514 मेगावाट बिजली ली जा रही थी. इस तरह पिक आवर व आपात स्थिति के लिए जरूरत से 28 मेगावाट अधिक कुल 889 मेगावाट बिजली की उपलब्धता थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें