गिरिडीह : बेंगाबाद पुलिस ने अपहरण के आरोप में एक युवक को जेल भेजा है. गिरफ्तार युवक बिरनी थाना क्षेत्र के बलयडीह निवासी नरेश कुमार सिंह है.
गौरतलब हो कि पिछले दिनों बेंगाबाद थाने में एक युवती के अपहरण का मामला दर्ज किया गया था. शुक्रवार को बिरनी पुलिस ने युवती को बरामद किया और इस मामले में नरेश कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया था. शनिवार को उक्त युवक को जेल भेज दिया गया है.