19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सट्टेबाज ने और भारतीय क्रिकेटरों के नाम लिए

नयी दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने आज दावा किया कि आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में गिरफ्तार सट्टेबाज मोहम्मद याहया ने उन्हें बताया कि वह ‘‘कुछ और’’ भारतीय क्रिकेटरों के संपर्क में था जबकि जांचकर्ताओं ने मामले में विदेशी खिलाड़ियों की संलिप्तता से इंकार नहीं किया. पुलिस सूत्रों ने कहा कि कल हैदराबाद से गिरफ्तार याहया ने […]

नयी दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने आज दावा किया कि आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में गिरफ्तार सट्टेबाज मोहम्मद याहया ने उन्हें बताया कि वह ‘‘कुछ और’’ भारतीय क्रिकेटरों के संपर्क में था जबकि जांचकर्ताओं ने मामले में विदेशी खिलाड़ियों की संलिप्तता से इंकार नहीं किया.

पुलिस सूत्रों ने कहा कि कल हैदराबाद से गिरफ्तार याहया ने जांचकर्ताओं को एस. श्रीसंत, अजित चंदीला और अंकित चव्हाण के अलावा अन्य खिलाड़ियों की संलिप्तता के बारे में बताया. वह दुबई भागने की फिराक में था.एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि याहया ने जिन क्रिकेटरों के नाम बताए हैं उनमें से कुछ ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट खेला है और फिक्सिंग के लिए वह उनके संपर्क में था.

बहरहाल पुलिस ने खिलाड़ियों के नाम बताने से इंकार करते हुए कहा कि जांच जारी है और उन्हें साक्ष्य जुटाना है.अधिकारियों ने कहा कि वह विदेशी खिलाड़ियों की संभावित संलिप्तता से इंकार नहीं करते. यह पूछने पर कि क्या टीम के मालिक भी प्रकरण में लिप्त थे तो अधिकारी ने कहा, ‘‘हमारी जांच में ऐसी कोई चीज सामने नहीं आई है.’’ पुलिस सूत्रों ने कहा कि याहया ने सट्टेबाज चंद्रेश पटेल से संपर्क किया क्योंकि वह खिलाड़ियों से संपर्क साधना चाहता था. पटेल भी गिरफ्तार हो चुका है.

सूत्रों ने कहा कि पटेल के संपर्क के एक व्यक्ति ने याहया से उसका परिचय कराया जो क्रिकेट की दुनिया में ‘‘किसी को जानता है और उसके संपर्क हैं.’’ अधिकारी ने कहा, ‘‘पटेल राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों के अलावा दूसरी टीमों के खिलाड़ियों से भी संपर्क करना चाहता था.’’ प्रकरण के बारे में और जानकारी मांगने के बीसीसीआई के पत्र के बारे में उन्होंने कहा कि पुलिस उन जानकारियों को क्रिकेट संस्था से साझा करेगी जिन्हें साझा किया जा सकता है.इस प्रकरण में 16 मई से अब तक तीन खिलाड़ियों सहित कुल 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें