11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुश्तैनी जमीन पर किया कब्जा

बरवाअड्डा: घटवार आदिवासी महासभा के बैनर तले शुक्रवार को शहरजोरी गांव के स्व जगदीश सिंह की भूमि को कथित भू-माफियाओं से मुक्त कराने के लिए परंपरागत हथियारों से लैस होकर सैकड़ों की संख्या में महिला व पुरुष शहरजोरी पहुंचे. ग्रामीणों ने मापी के बाद प्लॉटिंग करायी गयी भूमि को जेसीबी से समतल कराया. इससे पूर्व […]

बरवाअड्डा: घटवार आदिवासी महासभा के बैनर तले शुक्रवार को शहरजोरी गांव के स्व जगदीश सिंह की भूमि को कथित भू-माफियाओं से मुक्त कराने के लिए परंपरागत हथियारों से लैस होकर सैकड़ों की संख्या में महिला व पुरुष शहरजोरी पहुंचे. ग्रामीणों ने मापी के बाद प्लॉटिंग करायी गयी भूमि को जेसीबी से समतल कराया. इससे पूर्व परंपरागत हथियारों से लैस सैकड़ों ग्रामीणों ने भीतिया मोड़ से जुलूस निकाला.

जुलूस जीटी रोड होते हुए शहरजोरी स्थित स्व सिंह की जमीन पर पहुंच कर सभा में तब्दील हो गयी. सभा की अध्यक्षता करते हुए महासभा के सलाहकार रामाश्रय सिंह ने आरोप लगाया कि स्व जगदीश की 22 एकड़ खतियानी जमीन को भू-माफियाओं ने फरजी तरीके से अपने नाम कर लिया है. वर्ष 2006-07 में गोविंदपुर के तत्कालीन सीओ ने स्व सिंह के वंशजों के पक्ष में फैसला दिया था. सीओ ने फैसला मंजूर नहीं होने पर कोर्ट जाने की सलाह दी थी, पर लगभग छह वर्ष बाद भी दावेदार कोर्ट नहीं गये.

अत: इसे मौन स्वीकृति मान ली गयी. प्रदेश उपाध्यक्ष राम प्रसाद सिंह ने कहा कि उक्त जमीन पर महासभा ने अपना झंडा गाड़ा था, पर भू माफियाओं ने उसे जला दिया. उसके बाद जमीन संबंधित का दस्तावेज दिखाने के लिए अतिक्रमण करने वाले लोगों से दो-दो बार बैठक हुई, पर दावेदार कोई कागजात नहीं दिखा पाये. कहा कि अब इसका फैसला जमीन पर ही होगा. इसीलिए हम लोग यहां जुटे हैं. सभा के बाद अमीन से जमीन की मापी करायी गयी और जेसीबी से प्लॉटिंग करायी गयी नींव को भर दिया गया. मौके पर पहुंच कर भाकपा माले के एरिया सचिव सुबल दास ने भी आंदोलन का समर्थन किया.

स्वर्गीय जगदीश के वंशज कामेश्वर राय, कीर्तन राय, दुर्गा राय, मनेश राय, काली राय, किसन राय एवं गणोष राय ने बताया कि हमारी पुश्तैनी जमीन को अवैध ढंग से भू भफियाओं ने कब्जा कर लिया है. प्रशासन से मदद न मिलने पर महासभा से मदद मांगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें