11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एफसीआइ नहीं ले रहा पैक्स का चावल

धनबाद: पैक्सों के चावल को एफसीआइ नहीं ले रहा है. तीन-तीन दिनों तक गोदाम में गाड़ी खड़ी करने के बाद यह कह कर वापस कर दिया जाता है कि गोदाम में चावल रखने के लिए जगह नहीं है. कल्याणपुर-बड़ा जमुआ पैक्स की तीन दिन पहले एफसीआइ गोदाम में गाड़ी लगायी गयी. तीन दिनों तक खड़ी […]

धनबाद: पैक्सों के चावल को एफसीआइ नहीं ले रहा है. तीन-तीन दिनों तक गोदाम में गाड़ी खड़ी करने के बाद यह कह कर वापस कर दिया जाता है कि गोदाम में चावल रखने के लिए जगह नहीं है. कल्याणपुर-बड़ा जमुआ पैक्स की तीन दिन पहले एफसीआइ गोदाम में गाड़ी लगायी गयी. तीन दिनों तक खड़ी रहने के बाद उसे वापस कर दिया गया.

पैक्स प्रबंधकों ने एफसीआइ प्रबंधन की शिकायत जिला सहकारिता पदाधिकारी से की. पैक्सों की शिकायत पर डीसीओ मंजू विभावरी ने रजिस्ट्रार व एसएफसी के एमडी से लिखित शिकायत की है. डीसीओ ने कहा कि एफसीआइ की मनमानी के कारण पैक्सों को काफी परेशानी हो रही है.

धान अधिप्राप्ति योजना के तहत एक लाख 59 हजार क्विंटल धान खरीदा गया. मील से चावल बना कर एफसीआइ को देना है. लेकिन एफसीआइ चावल लेने से इनकार कर रहा है. इसके कारण मिल में धान डंप हो गया है. पैक्सों का लाखों रुपया फंसा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें