पुणे: तीसरी हॉकी इंडिया सीनियर पुरुष राष्ट्रीय चैम्पियनशिप का आयोजन यहां शिव छत्रपति खेल परिसर और पिंपरी स्थिति मेजर ध्यान चंद हॉकी स्टेडियम में 28 मई से 10 जून तक किया जाएगा.
प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही 37 टीमों को आठ पूल में बांटा गया है और प्रत्येक पूल में शीर्ष पर रहने वाली टीम क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी.हॉकी इंडिया के संयुक्त सचिव और प्रतियोगिता के आयोजन सचिव मनोज भोरे से आज संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी.
इस 14 दिवसीय प्रतियोगिता का उद्घाटन महाराष्ट्र के खेल मंत्री पदमाकर वाल्वी हॉकी इंडिया के हाई परफोर्मेंस निदेशक रोलेंट ओल्टमैंस की मौजूदगी में करेंगे. टूर्नामेंट के मुकाबले दूधिया रोशनी में खेले जाएंगे जबकि क्वार्टर फाइनल चरण से मैचों का दूरदर्शन पर सीधा प्रसारण होगा.