कोलकाता: आईपीएल के दौरान मैच फिक्सिंग का पर्दाफाश होने के बाद टीमों पर सख्त नियम लागू किये गये हैं और पुलिस खिलाड़ियों पर कड़ी नजर रख रही है.
कोलकाता पुलिस और खुफिया विभाग ने टीमों के साथ एक बैठक के बाद कई नियम लागू किये हैं. रविवार को होने वाले फाइनल मैच के लिये ईडन गार्डन स्टेडियम में और उसके आसपास 135 सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि टीमों से आग्रह किया गया है कि वे होटल से बाहर निकलते वक्त पुलिस को सूचना दें ताकि सादे कपड़ों में मौजूद सुरक्षा अधिकारी उनके साथ चल सकें.
उन्होंने बताया कि किसी खिलाड़ी से मिलने की इच्छा जताने वाले उनके मित्र या रिश्तेदार उनके कमरे के बाहर या होटल की लॉबी में ही उनसे मुलाकात कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि खेल शुरु होने के बाद टीम के बाहर के किसी भी व्यक्ति को ड्रेसिंग रुम या खिलाड़ी क्षेत्र के आसपास नहीं आने दिया जायेगा.अधिकारी ने कहा कि उन्होंने आईपीएल सुरक्षा डिविजन और बीसीसीआई को इन दिशानिर्देशों के बारे में बता दिया है.