इंदौर: इंदौर हवाई अड्डे से 13 मई को लापता एमबीबीएस छात्रा पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मिली है.
पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) अनिल सिंह कुशवाहा ने बताया कि इंदौर के अरविन्दो मेडिकल कालेज में दूसरे वर्ष की छात्रा रांची से आने वाली उड़ान के यहां पहुंचने के बाद शाम करीब साढ़े सात बजे लापता हो गयी.
आज सुबह 20 वर्षीय छात्रा के राष्ट्रीय राजधानी के द्वारका रहने वाले रिश्तेदारों ने हमें सूचित किया कि वह पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मिली है. वह फिलहाल अपने एक रिश्तेदार के घर पर है.लड़की के पिता रांची के लालपुर में थाना प्रभारी हैं और उन्होंने 15 मई को हवाई अड्डा पुलिस थाने में अपहरण मामला दर्ज कराया था.कुशवाहा ने बताया कि थाना प्रभारी अखिलेश तिवारी लड़की को शहर में वापस लाने के लिए दिल्ली रवाना हुए हैं.