भागलपुर: एसएसपी के जनता दरबार में गुरुवार को कई फरियादी पहुंचे थे, लेकिन उनमें अधिकतर एसएसपी के दरबार में नहीं आने के कारण लौट गये. उन्हें बताया गया कि एसएसपी सीएम के आगमन की तैयारी में लगे हुए हैं.
मेहरमा थाना क्षेत्र के मेहरमा की उषा देवी हत्या के आरोपी द्वारा पति को आदिवासी के रेप केस में फंसाने की शिकायत लेकर आयी थी. सजाैर थाना क्षेत्र के नारायणपुर निवासी रामस्वरूप पासवान घर छौनी नहीं करने देने की शिकायत लेकर आये थे.
अंतीचक थाना क्षेत्र के काशरी गांव निवासी आदित्रू कुमार जमीन कब्जा करने, बेलथु शाहकुंड के भेदश्वर महतो जमीन हड़पने, अगरपुर के विजय यादव सौतेला भाई द्वारा मारपीट करने, पांचो देवी और उसका पति गिरधारी मंडल कुछ लोगों द्वारा मारपीट करने, जगदीशपुर बैजानी के किस्टो दास जमीन पर कब्जा करने और कुआं से पानी नहीं भरने देने, ईशीपुर बाराहाट के मो जेनउद्दीन अंसारी मारपीट करने शिकायत लेकर पहुचे थे. मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र की नया टोला चौहद्दी निवासी रूबी कुमारी आम की डाल काटने व आम लूटने एवं जान मारने की धमकी देने की शिकायत लेकर पहुंची थी.