झरिया: पीबी एरिया के शिमलाबहाल कोलियरी प्रबंधन ने मुनीडीह कोल वाशरी स्थानांतरित किये गये एसडीएल हेल्पर गोपाल महतो व हॉलेज खलासी राजेश्वर मुंडा को कारणपृच्छा नोटिस देकर योगदान नहीं देने पर जवाब मांगा है. दोनों कर्मियों का स्थानांतरण गोविंदपुर हुआ था.
प्रबंधन ने इनका रिलीज ऑर्डर भी निकाल दिया था. लेकिन ये लंबे अवकाश पर चले गये. बिहार जनता खान मजदूर संघ के शाखाध्यक्ष रघुनंदन सिंह ने प्रबंधन पर कर्मियों को बेवजह परेशान करने का आरोप लगाया है. क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक आरके दत्ता ने कहा कि न्याय संगत कार्रवाई हुई है.
दोनों कर्मियों का कंपनी रोल से नाम कट गया था. इसकी जानकारी मुख्यालय प्रबंधन को दे दी गयी है.दोनों कर्मियों को पहले शिमलाबहाल में योगदान देना होगा उसके बाद ही रिलीज किया जायेगा.