जमशेदपुर: जुगसलाई पुलिस ने सट्टा खेलाने के आरोप में हिरासत में लिये गये जैन मेडिकल के मालिक नितेश जैन तथा कौशिक भद्र उर्फ राजा से जब्त मोबाइल का सीडीआर (कॉल डिटेल कॉल) निकाल लिया गया है.
पुलिस ने सीडीआर के आधार पर आगे जांच शुरू कर दी है. पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि मोबाइल से किस-किससे बातचीत हुई है और कहां तक इन लोगों का संपर्क है. सूचना है कि पुलिस कुछ मोबाइल नंबरों को सर्विलांस में डाल कर जांच कर रही है.
मौत के बाद हुआ खुलासा
मालूम हो कि जुगसलाई निवासी नितिन खिरवाल द्वारा आत्महत्या करने के बाद यह बात उभर कर सामने आयी थी कि उसने आइपीएल मैच में सट्टेबाजी खेली थी. जिसमें वह बड़ी रकम हार गया था. इसके बाद उससे पैसे की मांग की जा रही है.
इसी मानसिक तनाव में आकर उसने आत्महत्या कर ली थी. इस सूचना के बाद पुलिस ने जुगसलाई में जैन मेडिकल दुकान व उसके मालिक के घर में छापेमारी की थी. पुलिस ने दुकान से 5700 सौ रुपये व 13 मोबाइल तथा घर से 18 मोबाइल, 1.90 लाख रुपये नगद व कंप्यूटर बरामद किया था.