सारठ: जिला स्तरीय सामाजिक अंकेक्षण दल ने प्रखंड के बोचबांध पंचायत के मनरेगा योजना के तहत 14 योजनाओं का स्थलीय जायजा लेकर मजदूरों से पूछताछ किया. जिला स्तरीय टीम के समन्वयक प्रो रामनंदन सिंह व पंचायत प्रशिक्षण के प्रो रणवीर सिंह की अध्यक्षता में छह टीम के लगभग 25 सदस्यों ने पंचायत गांव पहुंच कर सिंचाई कूप, तालाब निर्माण कार्य, जॉब कार्ड आदि की जानकारी ली.
टीम के समन्वयक रामनंदन सिंह ने बताया कि करैहिया गांव के तालाब निर्माण के लाभुक मोहन मेहरा व अन्य ग्रामीणों ने बताया कि कंप्यूटर की तकनीकी गड़बड़ी के कारण मास्टर रॉल प्रिंट नहीं हो पा रहा है जिस कारण कार्य रुका हुआ है. जांच रिपोर्ट प्रशासन को सौंपा जायेगा. टीम में मोहन मेहरा, गीता कुमारी,गीता मंडल, शंभु यादव, कुलदेव दास, गौरांग कुमार राय, सहदेव यादव समेत 25 सदस्य मौजूद थे.
इन योजनाओं की हुई जांच
भूरा, बाराबांक, छाताकुरुम, बोचबांध, तुंबोजमनी, सूरा, सिलफरी, मंजीरा आदि गांवों में सिंचाई कूप निर्माण व करमटांड़, करैहिया गांव के तीन तालाब निर्माण कार्य की स्थलीय जांच की गयी.