10 माह से नहीं मिली है मजदूरी
गोपालगंज : मजदूरी करने के बाद भी मजदूरी से वंचित रहनेवाले महिलाओं व पुरुषों ने गुरुवार को समाहरणालय में प्रदर्शन किया. महिला-पुरुष मजदूरों ने डीडीसी कार्यालय को घेर कर धरना दिया.
मामला उचकागांव प्रखंड के परसौनी रमस गांव का है. मजदूरों का कहना है कि पंचायत में आठ हजार पौधे लगाये गये हैं, जो प्रखंड में अव्वल हैं. यहां 80 वन पोषक कार्य किये हैं. इसके बाद भी यहां 10 माह से मजदूरों की मजदूरी नहीं मिली है. डीडीसी रामविलास चौधरी को अपनी व्यथा सुनाते हुए मजदूरों ने कहा कि हमलोगों के जीने का सहारा मजदूरी ही है. मजदूरी नहीं मिलने से सभी मजदूर भुखमरी के कगार पर है.
अब हुजूर आप ही बताइये हमलोग कैसे रहें. यहां मुखिया व कार्यक्रम पदाधिकारी की मनमानी से हमलोग त्रस्त हैं. मजदूरों की समस्या सुनने के बाद डीडीसी ने तत्काल कार्रवाई कर मजदूरी भुगतान करने का आदेश दिया है. मजदूरों ने आवेदन मुख्यमंत्री को भी भेजा है.
मांग करनेवालों में आशा लाल चौधरी, प्रभुनाथ सिंह, अशोक सिंह, गीता देवी, बिंदु देवी, महा देवी, अशोक कुमार, तारकेश्वर सिंह, देवंती देवी, टुनमुन मुसहा, सीताराम मुसहर, रामबेलाल मुसहर, शोभा देवी, राम शरण महतो सहित 106 मजदूर शामिल थे.