खरसावां : जिला शिक्षा अधीक्षक रतन महावर ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय, गोंदपुर में करीब 12 लाख रुपये की लागत से निर्माणाधीन दो मंजिला स्कूल भवन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य में अनियमितता बरतने का आरोप लगाते हुए पूरे भवन को तोड़ कर नये सिरे से बनाने का निर्देश दिया.
इससे पूर्व श्री महावर ने प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी वैद्यनाथ प्रधान, झारखंड शिक्षा परियोजना के कनीय अभियंता के साथ स्कूल का निरीक्षण किया. मौके पर पूर्व विधायक मंगल सोय, मुखिया बिशुलाल माझी, भारत स्वाभिमान संगठन के अशोक सिंहदेव समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य की जांच में सीमेंट की गुणवत्ता पर सवाल खड़ा किया तथा बालू-सीमेंट के मिश्रण का अनुपात भी सही नहीं मिला. स्कूल भवन की छत पर रड से कुरेदने पर सीमेंट की ढलाई गिरने लगी. साथ ही करीब 63 हजार की लागत से निर्माणाधीन शौचालय की दीवार हिलने लगी.
बाद में धक्का देकर शौचालय की दीवार को गिरा दिया गया. डीएससी ने भवन निर्माण में लगाये गये सीमेंट का नमूना ले गये तथा प्रयोगशाला में जांच कराने की बात कही. निरीक्षण के पश्चात जिला शिक्षा अधीक्षक रतन महावर ने विद्यालय भवन को तोड़ कर पुन: नये सिरे से निर्माण करने का निर्देश दिया.
मौके पर स्थानीय लोगों ने झारखंड शिक्षा परियोजना के कनीय अभियंता की भूमिका पर भी सवाल खड़ा करते हुए पूछा कि जब निर्माण कार्य में गलत मिश्रण का उपयोग हो रहा था, तो अभियंता चुप क्यों बैठे रहे.