19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्युत सब डिवीजन कार्यालय में की तोड़फोड़

भागलपुर: गलत मीटर रीडिंग के कारण अधिक बिजली बिल आने की शिकायत पर सुनवाई नहीं होने से बुधवार को बिजली उपभोक्ता आक्रोशित हो गये. दोपहर 12 बजे मोजाहिदपुर विद्युत सब डिवीजन कार्यालय के मीटर शाखा में आक्रोशित उपभोक्ताओं ने जम कर हंगामा और तोड़फोड़ किया. उपभोक्ताओं ने प्रकृति इंटर प्राइजेज के लैपटॉप को तोड़ा दिया. […]

भागलपुर: गलत मीटर रीडिंग के कारण अधिक बिजली बिल आने की शिकायत पर सुनवाई नहीं होने से बुधवार को बिजली उपभोक्ता आक्रोशित हो गये. दोपहर 12 बजे मोजाहिदपुर विद्युत सब डिवीजन कार्यालय के मीटर शाखा में आक्रोशित उपभोक्ताओं ने जम कर हंगामा और तोड़फोड़ किया. उपभोक्ताओं ने प्रकृति इंटर प्राइजेज के लैपटॉप को तोड़ा दिया. साथ में कई महत्वपूर्ण कागजात भी फाड़ दिया. लगभग एक घंटे तक हंगामा व तोड़फोड़ किया गया. इस दौरान विद्युत कर्मचारियों को कार्यालय छोड़ कर भागना पड़ गया.

विद्युत कर्मचारियों ने बताया कि हसनगंज निवासी मो असलम का गलत मीटर रीडिंग के कारण करीब आठ हजार रुपये का बिल आया था. उन्होंने आठ हजार के बिल पर आपत्ति जता कर सुधार के लिए आवेदन दिया. अप्रैल में जांच रिपोर्ट आयी, इसमें सब कुछ ठीक-ठाक था. केवल मीटर रीडिंग गलत पाया गया. उन्होंने बताया कि अप्रैल में ही उनको करीब 50,000 रुपये का बिल आ गया. इस पर भी उन्होंने आपत्ति जतायी.

मई में जो बिल आया कम होकर 1838 रीडिंग 7722.10 रुपया का बिल आया. इस पर भी अपत्ति जताने के लिए बुधवार को कार्यालय पहुंचे थे. शिकायत पर सुनवाई नहीं होने के बाद हंगामा शुरू हुआ. हंगामा के बाद वहां मौजूद कई उपभोक्ता एक साथ हो गये. हंगामा के बाद वहां का कामकाज ठप हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें