मुंबई : एशियाई बाजारों में नरमी के बीच कोषों की सतत बिकवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज लगातार चौथे दिन गिरावट के साथ खुला। बीएसई सेंसेक्स 85 अंक नीचे 19,977.70 अंक पर खुला.
इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 28.85 अंक नीचे 6,065.65 अंक पर खुला. ब्रोकरों ने कहा कि कल अमेरिकी शेयर बाजारों में नरमी के बाद आज अन्य एशियाई बाजारों में गिरावट के रुख से स्थानीय बाजार की धारणा प्रभावित हुई. अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने कहा है कि अगर आर्थिक स्थिति में सुधार होता है तो वह प्रोत्साहन उपायों को वापस ले सकता है.
इसके अलावा, डालर के मुकाबले रुपया में गिरावट से भी बाजार की धारणा कमजोर हुई.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.