13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क दुर्घटना में दंपती की मौत

चितरा: थाना क्षेत्र के बलियापुर नामक स्थान में पालोजोरी-जामताड़ा मुख्य सड़क पर बुधवार की सुबह लगभग दस बजे झरिया से आ रही बस ने प्रह्वाद मंडल व पत्नी संध्या देवी को कुचल दिया. जिससे घटना स्थल पर ही पति पत्नी की मौत हो गयी. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर घंटों […]

चितरा: थाना क्षेत्र के बलियापुर नामक स्थान में पालोजोरी-जामताड़ा मुख्य सड़क पर बुधवार की सुबह लगभग दस बजे झरिया से आ रही बस ने प्रह्वाद मंडल व पत्नी संध्या देवी को कुचल दिया. जिससे घटना स्थल पर ही पति पत्नी की मौत हो गयी. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर घंटों मुख्य मार्ग जाम रखा. पुलिस प्रशासन व जनप्रतिनिधियों के समझाने पर जाम को हटाया गया.

बताया जाता है कि प्रह्लाद मंडल कुंजोड़ा पंचायत अंतर्गत दुधानी गांव स्थित अपने ससुराल शादी में शरीक हो कर अपने गांव मधुपुर थानांतर्गत मोहनपुर गांव मोटरसाइकिल से अपनी पत्नी के साथ लौट रहे थे. मगर बुधवार का दिन प्रह्वाद व उसकी बीबी के लिए शुभ नहीं रहा. ससुराल से निकल कर 10 मीटर के फासले तक पहुंचने के दौरान ही पीछे से तीव्र गति से आ रही पुष्पांजलि बस ने सीधी टक्कर मार पति-पत्नी की जीवन लीला समाप्त कर दी.

हादसे की खबर मिलते ही प्रह्वाद के ससुराल वाले बदहवास दौड़े आये मगर तब तक सब कुछ समाप्त हो चुका था. उग्र ग्रामीणों ने बस को लापरवाही से चलाने का विरोध करते हुए मृतक के परिवार को तत्काल मुआवजा देने के लिए सड़क को जाम कर आवागमन को पूरी तरह से ठप कर दिया. मौके पर विधायक शशांक शेखर भोक्ता, जिपस छाया कोल, खागा के मुखिया रेणुबाला देवी, उपमुखिया जितेंद्र महतो, वार्ड सदस्य गौतम राणा, जतन महतो, मृत्युंजय राय, निमाय महतो, अशोक यादव के समझाने के बावजूद ग्रामीण बस मालिक के घटनास्थल पर आने की मांग कर रहे थे.

इसके साथ घटना की खबर सुन कर मधुपुर से मृतक के पिता अंदू मंडल, भाई नवल किशोर मंडल व मनोज कुमार मंडल घटना स्थल पर पहुंचे. मौके पर पालोजोरी बीडीओ मनोज कुमार व पुलिस अंचल निरीक्षक राम मनोहर शर्मा, थाना प्रभारी राम बाबू मंडल दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे व लोगों को समझाते हुए शव को अंत्यपरीक्षण के लिए भेजा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें