आरा : विद्या भवन के सभागार में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की ओर से निर्मल भारत अभियान व लोहिया स्वच्छता योजना की सफलता को लेकर उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया.
उद्घाटन जिला पर्षद अध्यक्ष अर्चना सिंह एवं उपविकास आयुक्त सुरेश कुमार शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यशाला को संबोधित करते हुए उपविकास आयुक्त ने कहा कि इस योजना का उद्देश्य सिर्फ शौचालय बना कर खड़ा कर देना मात्र नहीं है. बल्कि उससे ज्यादा व्यवहार करने के लिए लोगों के बीच जागरूकता पैदा करने की जरूरत है.
महिलाओं व बच्चों पर फोकस
उन्होंने कहा कि खासकर इसके लिए महिलाओं और बच्चों को प्रेरित करने पर जोर देने की आवश्यकता है. डीडीसी ने एनजीओ से शौचालय निर्माण का स्थल चयन लाभार्थी के हिसाब से करने को कहा. उन्होंने कहा कि अब मनरेगा से भी शौचालय निर्माण के लिए लाभार्थी को 4500 की राशि मिलेगी.
वहीं बीपीएल परिवार, एपीएल परिवार, एससी/एसटी, विधवा, विकलांग और भूमिहीन परिवार तथा एपीएल सामान्य को भी 4600 रुपये का अनुदान शौचालय निर्माण कराने को लेकर दिया जायेगा.
संबोधन के अंत में डीडीसी ने सभी प्रतिभागियों से कहा कि आइए हम शपथ ग्रहण करें कि खुले में मल त्याग नहीं करेंगे. शौचालय का उपयोग करेंगे. मल त्याग के बाद एवं खाने से पहले हमेशा साबुन से हाथ धोयोंगे. पेयजल को बरबाद नहीं करेंगे तथा अपने घर, विद्यालय एवं गांव को स्वच्छ रखेंगे.
योजना का उठाएं लाभ
इधर जिप अध्यक्ष अर्चना सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित निर्मल भारत अभियान एवं लोहिया स्वच्छता योजना का लाभ उठाएं तथा अपने घर में शौचालय बनवाएं. उन्होंने कहा कि शौच के बाद एवं खाने से पहले साबुन से हाथ अवश्य धोयें. इससे आप 40 प्रतिशत बीमारियों से बच सकते है.