आरा : सहार थाना क्षेत्र के अंगिला गांव में मंगलवार को दो बजे रात में आपसी विवाद में बहनोई ने अपनी साली की लाठी-डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद आरोपित फरार हो गया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया.
अनुसार रोहतास जिले के बिक्रमगंज थाने के मोहनी गांव की 42 वर्षीया तरुण खातून अपने पति मुश्ताक नट के साथ बहन के गांव अंगिला आयी थी, जहां किसी बात को लेकर बहनोई फिरोज नट्ट के बीच मारपीट हुई.
मारपीट में बीच बचाओ करने गये मुश्ताक को भी लाठी, डंडे से पिट कर जख्मी कर दिया. उन्होंने भाग कर अपनी जान बचायी. इसके बाद फिरोज नट ने लाठी, डंडे से पीट-पीट कर अपनी साली की हत्या कर दी. इस घटना के बाद मुश्ताक नट के बयान पर फिरोज के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.
हत्या के बाद आरोपित फरार हो गया, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. मालूम हो कि फिरोज द्वारा पूर्व में भी आपसी विवाद को लेकर अपने भाई तथा एक और ग्रामीण की हत्या कर दी गयी थी. हाल ही में जेल से छूट कर आया था. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.