19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसएलसी के नाम पर लिये जा रहे थे रुपये

डोमचांच : चंद्रावती स्मारक उच्च विद्यालय डोमचांच में विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र के नाम पर प्रत्येक विद्यार्थियों से 70 रुपये की वसूली जा रही है. अभिभावकों व छात्रों की शिकायत पर मानवाधिकार जन निगरानी टीम ने स्कूल पहुंच कर मामले की जांच की. टीम के सदस्यों ने आरोप को सही पाया. इसको लेकर बुधवार को […]

डोमचांच : चंद्रावती स्मारक उच्च विद्यालय डोमचांच में विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र के नाम पर प्रत्येक विद्यार्थियों से 70 रुपये की वसूली जा रही है. अभिभावकों व छात्रों की शिकायत पर मानवाधिकार जन निगरानी टीम ने स्कूल पहुंच कर मामले की जांच की. टीम के सदस्यों ने आरोप को सही पाया.

इसको लेकर बुधवार को स्कूल परिसर में विद्यार्थियों ने हंगामा किया. निगरानी टीम में ओमकार विश्वकर्मा, राम पुकार भारती, किरण प्रकाश, आशीष कुमार आदि शामिल थे.
टीम के सदस्यों ने इसकी सूचना जिला शिक्षा अधीक्षक मोहन चांद मुकिम को दी. सूचना के आधार पर श्री मुकिम ने विद्यालय पहुंच कर उपस्थित शिक्षक बिंदु प्रसाद से इस मामले में पूछताछ की.

श्री प्रसाद ने उन्हें बताया कि शिक्षक गिरिजा नंदन प्रसाद के आदेश पर प्रत्येक विद्यार्थी से एसएलसी के नाम पर 70 रुपये लिये जा रहे हैं. श्री प्रसाद ने उन्हें बताया कि सहायक शिक्षक गिरिजा नंदन प्रसाद को एसएलसी निर्गत करने का काम दिया गया है. इस पर डीइओ श्री मुकिम ने कहा कि इस मामले में दोनों शिक्षकों पर कार्रवाई होगी. वहीं जीपीएस नवीन कुमार सिन्हा ने भी इस मामले की जांच की.

कार्रवाई होगी : इस संबंध में पूछे जाने पर वरीय शिक्षक गिरिजा नंदन प्रसाद ने कहा कि यदि विद्यार्थियों से पैसे लिये जा रहे हैं, तो इसमें संलिप्त शिक्षकों पर कार्रवाई होगी. इधर, प्राचार्य बबन राम ने कहा कि वे 18 मई से नौ जून तक अवकाश पर हैं. इस मामले में उन्हें कोई जानकारी नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें