जलपाईगुड़ी : राज्य बिजली वितरक कंपनी का टेकनिकल सपोर्ट हैंडस परीक्षा में रुपये लेकर मेडिकल सर्टिफिकेट देने के दौरान अमित दास नामक एक नकली चिकित्सक रंगे हाथों पकड़ा गया. घटना जलपाईगुड़ी स्पोर्टस कांप्लेक्स इलाके की है.
राज्य बिजली वितरक कंपनी का टेकनिकल सपोर्ट हैंडस की नियुक्ति परीक्षा स्पोर्टस कंप्लेक्स मैदान में हुई. उस समय मैदान के बाहर एक नकली चिकित्सक को परीक्षार्थियों से 200 रुपये के बदले बिना किसी चिकित्सकीय जांच के मेडिकल सर्टिफिकेट दे रहा था. मामला स्थानीय लोगों के नजर में आते ही स्थानीय लोगों ने कोतवाली थाना को सूचित किया. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर चिकित्सक को नकली सर्टिफिकेट देते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.
परीक्षार्थी रणजीत देवनाथ ने बताया कि परीक्षा में मेडिकल सर्टिफिकेट की आवश्यकता थी इस बारे में पहले से उन्हें जानकारी नहीं थी. परीक्षा के लिए आवश्यकीय कागजात जब बिजली दफ्तर की ओर से जांच की जा रही थी तब मेडिकल सर्टिफिकेट की मांग की गयी. उस समय मैदान के बाहर अमित दास नामक एक व्यक्ति 200 रुपये के बदले सभी परिक्षार्थियों को मेडिकल सर्टिफिकेट मुहैया करा रहा था. उन्होंने अपने आप को कोलकाता के एक अस्पताल का डॉक्टर बताया. लेकिन बिना किसी मेडिकल जांच के सर्टिफिकेट देने के कारण परिक्षार्थियों को उन पर शक हो गया. स्थानीय लोगों को भी उस पर शक हो गया.
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को इस बारे में सूचित किया. कोतवाली थाना के अधिकारी अभिजीत दास ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ में पता चला कि वह कोई चिकित्सक नहीं है. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.