मनोविकार से जूझ रही आस्कर विजेता अभिनेत्री कैथरीन जेटा जोन्स 30 दिन का सफल चिकित्सकीय कार्यक्रम पूरा करने के बाद कल अपने घर लौटेंगी.
कॉन्टेक्टम्यूजिक के अनुसार 43 वर्षीय अभिनेत्री के पति माइकल डगलस ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा, ‘‘ वह कल घर आएंगी. मुङो उन पर गर्व है.’’ जेटा जोन्स बाइपोलर डिस्आर्डर नाम के मनोविकार से पीड़ित थीं जिसके कारण उन्हें चिकित्सा केंद्र में भर्ती कराया गया था.