19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बॉलीवुड के अलबम में काम करेगी अपनी नैंसी

धनबाद: कोयलांचल की नैंसी चौधरी को बॉलीवुड में डांस अलबम में काम करने का मौका मिला है. यह मौका बॉलीवुड के कोरियोग्राफर धर्मेश ने दिया है. जल्द ही अलबम की शूटिंग झारखंड में शुरू होगी. नैंसी सुमन राज इंटरप्राइजेज द्वारा आयोजित डांस पे चांस स्टेट रियलिटी शो के फाइनल राउंड की विजेता बनी. अप्रैल में […]

धनबाद: कोयलांचल की नैंसी चौधरी को बॉलीवुड में डांस अलबम में काम करने का मौका मिला है. यह मौका बॉलीवुड के कोरियोग्राफर धर्मेश ने दिया है. जल्द ही अलबम की शूटिंग झारखंड में शुरू होगी. नैंसी सुमन राज इंटरप्राइजेज द्वारा आयोजित डांस पे चांस स्टेट रियलिटी शो के फाइनल राउंड की विजेता बनी.

अप्रैल में धनबाद, बोकारो, जमशेदपुर, रांची डाल्टेनगंज में ऑडिशन हुआ था. शो का फाइनल राउंड 18 मई को रांची में हुआ, जिसमें धनबाद नच बलिये डांस सेंटर से जूनियर ग्रुप में नैंसी चौधरी, अमिताभ मजूमदार का सेलेक्शन हुआ था.

अमिताभ सेमीफाइनल तक पहुंच पाये. नैंसी ने सोलो सांग आजा नच ले यार नच ले डांस कर विजेता बनी. बॉलीवुड की कोरियोग्राफर सरोज खान व धर्मेश को कार्यक्रम में विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था. नैंसी सरोज खान के हाथों अवार्ड, प्रमाणपत्र लेकर काफी खुश हैं. प्रभात खबर से बातचीत में नैंसी कहती हैं बड़ी होकर वह माधुरी दीक्षित की तरह डांसर बनना चाहती है.

उसे माधुरी के गानों पर डांस करना अच्छा लगता है. नैंसी किड्स गार्डेन स्कूल हीरापुर की क्लास थ्री की छात्र है. पिता अनिर्वान चौधरी व मां संपा चौधरी बेटी की सफलता से काफी खुशी हैं. नैंसी को डांस का प्रशिक्षण उनकी बुआ अनुराधा चटर्जी ने दिया है. नैंसी की मां कहती हैं नैंसी तीन साल की उम्र से डांस कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें