पटना: जमीन की फोटोग्राफी के लिए बुधवार से 33 जिलों में हवाई सर्वे होगा. मुंगेर के सूर्यगढ़ा प्रखंड में इसकी शुरुआत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. यहां वे अंचल कार्यालय किसान सुविधा केंद्र का भी उद्घाटन करेंगे. सुविधा केंद्र पर किसानों को जमीन का नक्शा आसानी से मिल जायेगा.
राजस्व व भूमि सुधार विभाग के सचिव हुकूम सिंह मीणा ने बताया कि दो माह में तीन एजेंसियां हवाई जहाज के माध्यम से फोटोग्राफी का काम पूरा करेंगी. हवाई जहाज से लिये गये जमीन के फोटो व नक्शे के आधार पर जमीन की वास्तविक स्थिति का मिलान किया जायेगा. तीन वर्षो में पूरे राज्य की जमीन का सर्वे पूरा कर लिया जायेगा.
493 करोड़ रुपये होंगे खर्च : इस वर्ष 13 जिलों का सर्वे का काम पूरा हो जायेगा. आइआइसी को 16, आइएल एंड एफएस को 14 व जीआइएस कंसोडियन को तीन जिलों में हवाई सर्वे का काम दिया गया है. इस पर 493 करोड़ रुपये खर्च होंगे. मानचित्र व खतियान की हार्ड व सॉफ्ट कॉपी तैयार कर वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी जायेगी. नालंदा, सारण, भागलपुर, मुंगेर व शेखपुरा में हवाई सर्वे की जांच में रिजल्ट सही आने के बाद अब अन्य जिलों में सर्वे शुरू किया जा रहा है.