मरकच्चो/फुलवरिया : मरकच्चो थाना क्षेत्र के धरगांव निवासी एक युवक का शव पुलिस ने मंगलवार को बटियो नदी के समीप बरगद के पेड़ के पास से बरामद किया है.
शव बरामद होने की सूचना से क्षेत्र में सनसनी है. युवक की हत्या हुई है या कुछ और पुलिस अभी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. पुलिस का कहना है कि अंत्यपरीक्षण के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
जानकारी के अनुसार मंगलवार से वह नदी से 200 मीटर की दूरी पर क्रशर मजदूरों ने पहले शव को देखा. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी. घटनास्थल पर पहुंचे थाना प्रभारी एमएन तिवारी ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. बरामद शव की पहचान दिनेश यादव (पिता स्व. हेमन यादव, 32 वर्ष, निवासी धरगांव) के रूप में हुई है.
मजदूरी करने निकला था
बताया जाता है कि दिनेश यादव सोमवार की सुबह नौ बजे दैनिक मजदूरी को लेकर घर से निकला था, पर वापस नहीं लौटा. परिजन चितिंत थे. इसी बीच उसका शव बरामद हुआ. मृतक की आंखों में चोट के भी निशान मिले हैं.
छह माह पहले पत्नी ने की थी आत्महत्या : दिनेश यादव की पत्नी अझोला देवी ने छह माह पहले जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी. इसके बाद से दिनेश मानसिक तनाव में रहता था. उसके पिता की भी मौत हार्ट अटैक से हो गयी थी. अब उसके घर में तीन मासूम बच्चे अंजू कुमारी, दीपक कुमार, गोविंद कुमार व उसकी बूढी मां मसो. सोहवा देवी बची है.
परिजनों को बंधाया ढांढस
घटना की सूचना पाकर मौके पर जिप सदस्य रामधन यादव, झाविमो किसान मोरचा के प्रदेश उपाध्यक्ष महेंद्र प्रसाद वर्मा, मुखिया प्रतिनिधि मिस्टर यादव पहुंचे व मृतक के परिजनो को ढांढस बंधाया.