9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनता को ठगने-छलने का काम नहीं करती : विधायक

पड़वा (पलामू) : विधायक सुधा चौधरी ने कहा कि वह जनता को दिग्भ्रमित कर ठगने व छलने का काम नहीं करतीं बल्कि कार्य पर यकीन करती हैं. उन्होंने हमेशा पारदर्शिता के साथ कार्य किया. यही कारण है कि छतरपुर विधानसभा क्षेत्र में पिछले तीन वर्ष के दौरान वैसे कई कार्य हुए, जो आजादी के बाद […]

पड़वा (पलामू) : विधायक सुधा चौधरी ने कहा कि वह जनता को दिग्भ्रमित कर ठगने व छलने का काम नहीं करतीं बल्कि कार्य पर यकीन करती हैं. उन्होंने हमेशा पारदर्शिता के साथ कार्य किया. यही कारण है कि छतरपुर विधानसभा क्षेत्र में पिछले तीन वर्ष के दौरान वैसे कई कार्य हुए, जो आजादी के बाद से ही लंबित थे.

श्रीमती चौधरी ने मंगलवार को लोहड़ा देवी मंडप की चहारदीवारी व ग्रेड वन पथ का शिलान्यास किया. इस अवसर पर आयोजित समारोह में विधायक ने कहा कि राष्ट्रपति शासन में जनता ठगी महसूस कर रही है. जनहित का कोई कार्य नहीं हो रहा हैं. राष्ट्रपति शासन में काम नहीं बल्कि भाषण का दौर चल रहा है.

समीक्षा बैठक के नाम पर शासन द्वारा केवल आइ वॉश किया जा रहा है. पर जनता को मूर्ख बनाने का नाटक ज्यादा दिन तक नहीं चलनेवाला, जनता ऐसे लोगों से अपना हिसाब लेगी. मौके पर श्रीकांत मिश्र, अभय मिश्र, चंद्रधन महतो, गोविंद मेहता, मुश्ताक खां, ललन मिश्र, धनंजय मिश्र, मुरलीधर मिश्र, धनेश्वर मिश्र सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें