7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेंसेक्स 112 अंक और गिरकर सप्ताह के निचले स्तर पर

मुंबई : बंबई शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला आज दूसरे दिन भी जारी रहा और सेंसेक्स 112 अंक के नुकसान से एक सप्ताह के निचले स्तर 20,111.61 अंक पर आ गया. मुख्य रुप से ब्याज दरों में घटबढ़ से प्रभावित होने वाले रीयल्टी, वाहन और बैंकिंग कंपनियों के शेयरों में मुनाफावसूली से सेंसेक्स में […]

मुंबई : बंबई शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला आज दूसरे दिन भी जारी रहा और सेंसेक्स 112 अंक के नुकसान से एक सप्ताह के निचले स्तर 20,111.61 अंक पर आ गया. मुख्य रुप से ब्याज दरों में घटबढ़ से प्रभावित होने वाले रीयल्टी, वाहन और बैंकिंग कंपनियों के शेयरों में मुनाफावसूली से सेंसेक्स में गिरावट आई.

तीस शेयरों वाला सेंसेक्स स्थिर खुलने के बाद 20,072.68 अंक से 20,308.04 अंक के दायरे में घूमने के बाद अंत में 112.37 अंक या 0.56 फीसद टूटकर 20,111.61 अंक पर आ गया. कल सेंसेक्स में 62 अंक का नुकसान दर्ज हुआ था. इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 42.80 अंक या 0.70 फीसद के नुकसान से 6,114.10 अंक पर आ टिका. एमसीएक्स-एसएक्स का एसएक्स-40 सूचकांक भी 66.13 अंक या 0.55 प्रतिशत नीचे 11,881.37 अंक पर बंद हुआ.

टाटा मोटर्स, आईटीसी, एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, ओएनजीसी, एनटीपीसी तथा महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में गिरावट ने सेंसेक्स के नुकसान में 100 अंक का योगदान दिया. ब्रोकरों ने कहा कि बीते सप्ताह सेंसेक्स के दो साल के उच्चस्तर पर पहुंचने के साथ निवेशक मुनाफा वसूलने में लगे हैं. अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक से पूर्व वैश्विक बाजारों में नरमी के रुख से भी बाजार की धारणा कमजोर हुई.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें