14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जबरन शादी कराने को लेकर हुई मंतोष की हत्या

बोकारो: पिंड्राजोरा के ग्राम बांधगोड़ा साइड निवासी युवक मंतोष उर्फ परमेश्वर गोप को एक युवती से शादी कराने के लिए बंधक बना कर रखा गया था. मंतोष जब शादी करने के लिए तैयार नहीं हुआ, तो हत्या कर उसके शव को नारायणपुर स्थित पुराना पत्थर खदान में फेंक दिया गया. उक्त बात का खुलासा मंतोष […]

बोकारो: पिंड्राजोरा के ग्राम बांधगोड़ा साइड निवासी युवक मंतोष उर्फ परमेश्वर गोप को एक युवती से शादी कराने के लिए बंधक बना कर रखा गया था. मंतोष जब शादी करने के लिए तैयार नहीं हुआ, तो हत्या कर उसके शव को नारायणपुर स्थित पुराना पत्थर खदान में फेंक दिया गया. उक्त बात का खुलासा मंतोष के पिता ने स्थानीय पिंड्राजोरा थाना में हत्या का मामला दर्ज कराते हुए किया है. प्राथमिकी में पिंड्राजोरा के नारायणपुर, बरटांड़ निवासी तेजू गोप, चीरा चास निवासी तेजू के मौसा दुलाल गोप व दुलाल की पुत्री रीता कुमारी को अभियुक्त बनाया गया है.

पिता ने बताया है की उनका पुत्र मंतोष गत 11 मई के शाम घर में बिना कुछ बताये बाहर गया था. उसके बाद वह दो दिनों तब वापस नहीं लौटा. थाना को सूचना देकर परिजनों ने खोजबीन की, तो पता चला कि मंतोष को तेजू गोप अपने साथ ले गया है. तेजू गोप कुछ दिनों से मंतोष के घर आता-जाता था. तेजू अपने मौसा दुलाल गोप की लड़की रीता कुमारी से शादी कराने के लिए मंतोष को बंधक बना कर रखा. इसके बाद भी मंतोष रीता से शादी करने के लिए तैयार नहीं हुआ.

इसपर सभी अभियुक्तों ने मंतोष की हत्या कर दी. साक्ष्य छुपाने के लिए शव को पुराने खदान में फेंक दिया. उक्त शव पानी में तैरता हुआ 17 मई को मिला था. पिंड्राजोरा पुलिस ने मंतोष के मौत के मामले में पिता के आवेदन पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें