पिछले शुक्रवार रिलीज हुई फिल्म ‘औरंगजेब’ अपने शुरुआती तीन दिनों में बड़ा कारोबार करने में सफल नहीं रही है. सितारों की भीड़ देखते हुए इस फिल्म से अच्छी ओपनिंग की उम्मीद की जा रही थी.
अतुल सब्बरवाल निर्देशित फिल्म ‘औरंगजेब’ औसत कारोबार ही कर पायी है. इस फिल्म ने शुरुआती तीन दिनों में लगभग 12 करोड़ रूपए कमाए हैं. फिल्म की स्टारकास्ट देखते हुए इस कमाई को औसत माना जा रहा है.
रिलीज के दिन शुक्रवार को इस फिल्म ने साढ़े तीन करोड़ की कमाई की. दूसरे दिन इस फिल्म के कलेक्शन में मामूली सुधार हुआ. शनिवार को इस फिल्म ने तीन करोड़ 90 लाख रूपए कमाए.
रविवार को कुछ बेहतर प्रदर्शन करते हुए इस फिल्म ने 4 करोड़ तीस लाख रूपए कमाए. इन तीन दिनों का कलेक्शन को जोड़कर पहले वीकेंड में फिल्म की कमाई का आंकड़ा 11 करोड़ 70 लाख के करीब पहुंचता है.
इस शुक्रवार कोई और बड़ी फिल्म न होने की वजह से उम्मीद की जा रही थी कि यह फिल्म अच्छा कारोबार करेगी. फिल्म में अर्जुन कपूर, पृथ्वीराज, ऋषि कपूर और अमृता सिंह की मुख्य भूमिकाएं हैं.