देवघर: सदर अस्पताल में आपूर्ति की गयी दवाओं की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहा है. इसका खुलासा अस्पताल उपाधीक्षक कार्यालय द्वारा सिविल सर्जन को भेजे गये पत्र से हुआ है.
आपूर्ति की गयी दवाओं की गुणवत्ता सही नहीं होने का जिक्र करते हुए उपाधीक्षक द्वारा सिविल सर्जन को पत्र लिखा गया है. पत्र में कहा गया है कि अस्पताल में आपूर्ति की गयी दवाओं की गुणवत्ता सही नहीं होने संबंधी शिकायतें मरीजों ने अस्पताल प्रबंधन से की है. उपाधीक्षक ने आपूर्ति की गयी दवाओं की गुणवत्ता व रासायनिक जांच सश्रम प्रयोगशाला में कराने का अनुरोध किया है.
गौरतलब है कि देवघर सदर अस्पताल में जहां प्रतिदिन सैकड़ों की तादाद में मरीज आते हैं. गुणवत्ता विहीन दवा से गंभीर अवस्था के मरीजों की स्थिति बिगड़ने की संभावना रहती है. जानकार बताते हैं कि गुणवत्ता विहीन दवाइयां मरीजों के लिए जानलेवा साबित हो सकता है. इस संबंध में सीएस डॉ. अशोक कुमार ने कुछ भी बताने से इनकार किया.