10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपचुनाव में लगेंगे छह हजार मतदानकर्मी

– आज होगी उम्मीदवारों के व्यय पंजी की प्रथम जांच – शुरू हुआ मतदानकर्मियों का प्रशिक्षणछपरा (सदर) : आगामी दो जून को महाराजगंज संसदीय क्षेत्र में होनेवाले उप चुनाव में विभिन्न श्रेणियों के छह हजार मतदानकर्मियों को लगाया जायेगा. यह बात जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अभिजीत सिन्हा ने चुनाव के लिए मतदानकर्मियों के […]

– आज होगी उम्मीदवारों के व्यय पंजी की प्रथम जांच
– शुरू हुआ मतदानकर्मियों का प्रशिक्षण
छपरा (सदर) : आगामी दो जून को महाराजगंज संसदीय क्षेत्र में होनेवाले उप चुनाव में विभिन्न श्रेणियों के छह हजार मतदानकर्मियों को लगाया जायेगा. यह बात जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अभिजीत सिन्हा ने चुनाव के लिए मतदानकर्मियों के लिए स्थानीय भागवत विद्यापीठ विद्यालय परिसर में प्रथम प्रशिक्षण के प्रथम दिन प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुआयना करने के बाद कही.

उन्होंने कहा कि विशेषज्ञ पदाधिकारियों द्वारा मतदान कर्मियों को इवीएम से संबंधित प्रशिक्षण दिया जा रहा है. वहीं, चुनाव में सेक्टर मजिस्ट्रेट, उड़नदस्ता, मतदानकर्मी, माइक्रो ऑब्जर्वर, वीडियोग्राफर समेत छह हजार मतदानकर्मी लगाये जायेंगे. प्रशिक्षण के प्रथम दिन दो सत्रों में मतदानकर्मियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रथम चरण का प्रशिक्षण 23 मई तक भागवत विद्यापीठ में होगा, जबकि द्वितीय चरण का प्रशिक्षण 26 से 29 मई तक चलेगा.

बीडीओ के साथ की बैठक

जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री सिन्हा ने सोमवार की संध्या सभी प्रखंडों के बीडीओ के साथ बैठक करने के बाद कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में वैसे मतदाता, जिन्होंने अबतक इवीएम का उपयोग नहीं किया है उन्हें प्रशिक्षित करने के लिए बीडीओ के माध्यम से तैयारी की गयी है. ग्रामीण क्षेत्रों में इवीएम ले जाकर मतदाताओं को उसके उपयोग का प्रशिक्षण दिया जायेगा, जिससे मतों के बरबाद होने का भय नहीं रहे.

व्यय कोषांग का प्रेक्षक ने किया मुआयना

व्यय कोषांग का मुआयना प्रेक्षकों ने किया. सभी उम्मीदवारों को 21, 25 तथा 30 मई को समाहरणालय परिसर स्थित सूचना भवन में पूर्वाह्न् 10 बजे से अपराह्न् पांच बजे तक अपनी-अपनी व्यय पंजी खुद या निर्वाचन अभिकर्ताओं के माध्यम से जांच कराने का निर्देश दिया गया है. यह जानकारी डीएम श्री सिन्हा ने दी.

कल आयेंगी केंद्रीय अर्धसैनिक की 10 कंपनियां

महाराजगंज संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में उपनिर्वाचन के दौरान निष्पक्ष मतदान व शांति व्यवस्था के मद्देनजर केंद्रीय पारा मिलिटरी फोर्स की 10 कंपनियां बुधवार को छपरा आ जायेंगी.

अर्धसैनिक बल कोषांग के प्रभारी सुभाष नारायण के अनुसार प्रशासन द्वारा 70 पारा मिलिटरी फोर्स की कंपनियों की मांग की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें