सहार : आरा-सहार मुख्य मार्ग पर इनुरूखी गांव के समीप वाहन की चपेट में आने से एक स्कूली छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गयी. इस घटना से गुस्साये ग्रामीणों ने गांव के समीप आरा-सहार मुख्य मार्ग को जाम कर विरोध जताया.
स्थानीय थानाध्यक्ष के आश्वासन के बाद जाम को हटाया गया. इस बाबत मिली जानकारी के अनुसार सहार थाना क्षेत्र के इनुरूखी गांव निवासी जानकी पासवान की आठ वर्षीया पुत्री स्कूल जाने के क्रम में सड़क पार करते समय अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से जख्मी हो गयी, जिसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया.
स्थिति को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना से गुस्साये ग्रामीणों ने गांव के समीप सड़क को जाम कर यातायात को बाधित कर दिया. जाम की सूचना पाकर पहुंचे थानाध्यक्ष के आश्वासन के बाद जाम को हटाया गया.