10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवाह मंडप के लिए चार लाख देने की घोषणा

चंदवा : क्षेत्रीय सांसद इंदर सिंह नामधारी ने रविवार दोपहर बाद चंदवा प्रखंड का दौरा कर विकास योजनाओं का जायजा लिया. उन्होंने परसही (कामता) में जगत मोहन जगधात्री नाथ महाविद्यालय के निर्माणाधीन भवन को देखा. छत की अविलंब ढलाई का निर्देश दिया. यहां तीन हॉल व बरामदा का निर्माण सांसद मद से 15 लाख की […]

चंदवा : क्षेत्रीय सांसद इंदर सिंह नामधारी ने रविवार दोपहर बाद चंदवा प्रखंड का दौरा कर विकास योजनाओं का जायजा लिया. उन्होंने परसही (कामता) में जगत मोहन जगधात्री नाथ महाविद्यालय के निर्माणाधीन भवन को देखा.

छत की अविलंब ढलाई का निर्देश दिया. यहां तीन हॉल व बरामदा का निर्माण सांसद मद से 15 लाख की लागत से किया जा रहा है.

इसके बाद श्री नामधारी मेन रोड से पैदल ही मुहल्लों का दौरा करते पंचमुखी श्री हनुमान मंदिर पहुंचे. मत्था टेका व परिसर का जायजा लिया. मंदिर समिति के अध्यक्ष नत्थु सिंह, अजय भगत, अमोद प्रसाद, नकुल प्रसाद व संजय कुमार ने मंदिर परिसर में विवाह मंडप बनवाने का अनुरोध किया.

इसके लिए सांसद ने अपने कोटे से चार लाख रुपये देने की घोषणा की. तत्पश्चात श्री नामधारी एनएच-75 के किनारे स्थित देवनद पहुंचे. छठ घाट निर्माण हेतु की गयी खुदाई का जायजा लिया. छठ पूजा समिति के सुरेंद्र वैद्य, प्रभाकर मिश्र व शशि शेखर ने सांसद से देवनद तट के सुंदरीकरण, पौधरोपण व पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का अनुरोध किया.

ज्ञात हो कि यहां 2.5 लाख की लागत से छठ घाट बनाया जा रहा है. मौके पर सांसद प्रतिनिधि निर्मल कुमार शर्मा, भाजपा के प्रदेश सदस्य लाल कौशल नाथ शाहदेव, लाल अमित नाथ शाहदेव व चतरा जिला सांसद प्रतिनिधि मौजूद थे.

जेएमजेएन कॉलेज में शीघ्र शुरू होगी पढ़ाई : नामधारी : सांसद इंदर सिंह नामधारी ने कहा कि जगत मोहन जगधात्री नाथ महाविद्यालय के भवन निर्माण का कार्य प्रगति पर है. शीघ्र ही कला व वाणिज्य संकाय में कक्षा आरंभ की जायेगी.

विज्ञान संकाय में नामांकन प्रयोगशाला निर्माण के बाद किया जायेगा. कॉलेज की कमेटी को विशेष जिम्मेवारी देते हुए प्राचार्य व व्याख्याताओं की नियुक्ति की जायेगी.

श्री नामधारी ने कॉरपोरेट घरानों व प्रखंड वासियों से अपेक्षित सहयोग का आह्वान किया. फिलहाल सांसद व विधायक कोटा से 30 लाख की लागत से छह हॉल व बरामदा का निर्माण कराया जा रहा है. पूर्व विधायक लाल जगधात्री नाथ शाहदेव व उनकी धर्मपत्नी द्वारा 12.5 एकड़ भूमि कॉलेज निर्माण हेतु राज्यपाल को दान में दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें