बिहारशरीफ (नालंदा) : एक पुराने विवाद को तूल देते हुए दो गुट आपस में भिड़ गये.बात इतनी बढ़ गयी कि देखते-देखते दोनों गुट एक दूसरे पर ईंट-पत्थर मारना शुरू कर दिया. हालांकि बाद में मौके पर पहुंची पुलिस मामले को शांत कराने में कामयाब रही.
मारपीट की घटना में घायल दोनों गुटों की ओर से अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.घटना जिले के रहुई थाना क्षेत्र के हुड़हीया गांव में सोमवार की दोपहर घटी. रहुई थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि गांव निवासी विनोद कुमार यादव का अपने गोतिया मुन्नी लाल यादव,कंचन व कृष्णा यादव से जमीनी विवाद चला आ रहा था,इस बात को लेकर रविवार की संध्या गांव में ही पंचायत बुलायी गयी थी.
जिस पर विनोद द्वारा पंचायत का विरोध किया गया था.सोमवार की सुबह सबसे पहले दोनों गुट की महिलाओं द्वारा हो-हल्ला मचाया गया.बाद में पुरुष पक्ष सामने आकर मारपीट पर उतारू हो गये.दोनों गुट की एक-एक महिलाओं ने दुष्कर्म के प्रयास करने जैसे संगीन आरोप अपने विरोधियों पर लगाये हैं.
मारपीट की घटना में गंभीर रूप से घायल विनोद कुमार यादव की पुत्री अन्नू कुमारी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है.थानाध्यक्ष ने बताया कि पूर्व में भी इस संबंध में कांड दर्ज किये गये हैं.इधर विनोद कुमार यादव ने आरोप लगाया है कि उसकी पुत्री को गांव के ही लोगों द्वारा दुष्कर्म करने की नियत से सोमवार की सुबह एक खेत में जबरन ले जाया जा रहा था. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भरती कराया गया है.