22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू की टिप्पणियों को हजम कर सकता हूं:नीतीश

पटना : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद की अससंदीय टिप्पणियों को हजम करने का माद्दा रखने का दावा करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि लालू प्रसाद के पास फिलहाल कोई काम नहीं हैं इसलिए वह उनके और उनकी पार्टी नेताओं के खिलाफ असंसदीय भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं. पटना स्थित […]

पटना : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद की अससंदीय टिप्पणियों को हजम करने का माद्दा रखने का दावा करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि लालू प्रसाद के पास फिलहाल कोई काम नहीं हैं इसलिए वह उनके और उनकी पार्टी नेताओं के खिलाफ असंसदीय भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं.

पटना स्थित एक अणे मार्ग में आज आयोजित जनता दरबार के बाद पत्रकारों से बात करते हुए नीतीश ने कहा, ‘‘मैं इस तरह की बेबुनियाद टिप्पणियों को सहन कर सकता हूं, जो नहीं कर सकते वह अदालत से न्याय पाने के हकदार हैं.’’ उन्होंने पार्टी के विधान परिषद सदस्य और प्रवक्ता संजय सिंह द्वारा लालू प्रसाद के खिलाफ आपराधिक मानहानि का दावा करने के संदर्भ में पूछे जाने पर यह टिप्पणी की.

उन्होंने राजद प्रमुख लालू प्रसाद के बारे में कहा कि वह इन दिनों बेरोजगार हैं और रोजगार की तलाश में उनके और उनकी पार्टी के अन्य नेताओं के खिलाफ असंसदीय टिप्पणी कर रहे हैं. गत 15 मई को राजद की परिवर्तन रैली में लालू ने जदयू प्रवक्ता संजय सिंह और विधान पार्षद संजय झा को लेकर असंसदीय भाषा का इस्तेमाल किया था. लालू की उक्त टिप्पणी के खिलाफ सिंह द्वारा स्थानीय अदालत में उनके खिलाफ दायर किए गए मानहानि के मामले को सही ठहराते हुए नीतीश ने कहा कि वे इस तरह की बेबुनियाद टिप्पणी को सहन कर सकते हैं पर जो नहीं सहन कर सकते, उनके द्वारा न्याय पाने के लिए न्यायालय का दरवाजा खटखटाया जाना गलत नहीं है.

लालू पर पलटवार करते हुए नीतीश ने कहा कि बिहार की जनता ने उन्हें लंबा शासन करने का समय दिया पर उन्होंने उस समय को बर्बाद किया और जब प्रदेश की जनता ने हमें काम करने का मौका दिया है तो वे हमारे खिलाफ असंसदीय शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं जो कि उनके सत्ता खोने की कुण्ठा को प्रदर्शित करता है. नीतीश कुमार ने कहा कि लोकतंत्र में सबको अपनी बात कहने का अधिकार है और राजद द्वारा उनके खिलाफ छेडे गए अभियान की वे चिंता नहीं करते, क्योंकि उनके 15 साल के खौफनाक शासन को प्रदेश की जनता लालू द्वारा उनके कृत्यों को लेकर माफी मांगने पर भी भूल नहीं सकती. उन्होंने कहा कि वह जनता से मिले समर्थन के आधार पर काम करने का प्रयास कर रहे हैं और जनता की सेवा में लगे हुए हैं.

अपने पुराने सहयोगी और जदयू के बागी सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह के बारे में नीतीश ने कहा कि उन्होंने सार्वजनिक तौर पर उनके खिलाफ कभी कुछ नहीं कहा और हंसते हुए कहा कि वे नहीं जानते कि किस कारण से वे उनसे दूर हुए पर आप एक बात की प्रशंसा कर सकते हैं कि हमारे भीतर कुछ ऐसा है जो लोगों को हमारी ओर आकर्षित करता है. नीतीश ललन के पैतृक जिला शेखपुरा में सेवा यात्रा पर जाने वाले हैं. कभी नीतीश के काफी करीबी माने जाने वाले बागी जदयू सांसद ललन सिंह पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस पार्टी के पक्ष में प्रचार करते नजर आए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें