11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माड़नपुर में फिर हुई चोरी

गया: सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के माड़नपुर इलाके में चोरों के कारनामे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. बंद घरों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है. शनिवार की देर रात चोरों ने माड़नपुर-कपिलधारा रोड में रुक्मिणी तालाब के पास स्थित चंद्रशेखर प्रसाद के घर में घुस कर करीब तीन लाख रुपये के सोने-चांदी […]

गया: सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के माड़नपुर इलाके में चोरों के कारनामे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. बंद घरों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है. शनिवार की देर रात चोरों ने माड़नपुर-कपिलधारा रोड में रुक्मिणी तालाब के पास स्थित चंद्रशेखर प्रसाद के घर में घुस कर करीब तीन लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण व अन्य सामान की चोरी कर ली.

घटना की जानकारी गृहस्वामी को रविवार को मिली. इसकी शिकायत सिविल लाइंस थाने में दर्ज करायी गयी है. जानकारी के अनुसार, चंद्रशेखर प्रसाद फतेहपुर थाना क्षेत्र के बहसा-पिपरा पंचायत के पांती गांव के रहनेवाले हैं.

उनके कई रिश्तेदारों के घरों में वैवाहिक समारोह था. इन्हीं समारोहों में भाग लेने के लिए वे माड़नपुर स्थित अपने घर में ताला बंद कर पूरे परिवार के साथ पैतृक गांव कुछ दिन पहले चले गये थे. हालांकि, वह चोरों के आतंक से सशंकित थे. इस कारण 17 मई को गया आये और अपने घर में कई घंटे रूक कर फिर वापस गांव लौट गये. इसी बीच चोरों की नजर बंद मकान पर पड़ी. चोर चहारदीवारी फांद कर अंदर घुसे और घर के दो कमरों के ताले तोड़ डाले. इन कमरों में रखी अलमारी को तोड़ा और उसमें से करीब तीन लाख रुपये के जेवरात व कीमती कपड़ों की चोरी कर ली.

रविवार को गृहस्वामी गया लौटे, तो घर के अंदर का नजारा देखा. चोरों ने सारे कीमती सामान साफ कर दिये थे. घटना की जानकारी होते ही सिविल लाइंस थाने की पुलिस वहां पहुंची और आसपास के लोगों से पूछताछ की. इंस्पेक्टर नागेंद्र सिंह ने बताया कि शिकायत दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें