धनबाद / बरवाअड्डा: हीरक रोड स्थित नालंदा कॉटेज में रिटायर्ड कोल अधिकारी पीके सिंह के घर में दिन-दहाड़े हुई लूटपाट का खुलासा हो गया है. पड़ोस में आये एक नाबालिग लड़के ने ही घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.
साथ ही आरोपी के घर के बाथरूम से लूटी हुई सोने की चेन बरामद कर ली है. घटना में पीके सिंह की पत्नी कविता सिंह को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था. घटना बरवाअड्डा थाना क्षेत्र की है. आरोपी युवक गया में दसवी कक्षा का छात्र है. उसके पिता गया कोर्ट में अधिवक्ता हैं.
छात्र यहां अपने चाचा के घर आया हुआ था. घायल कविता सिंह के बयान पर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. डीएसपी आरएन शर्मा ने पीड़िता से बयान लिया. पीड़िता के पति पीके सिंह बुधवार को बिहार स्थित सहरसा अपने गांव गये थे. वह रविवार शाम पांच बजे कॉटेज लौट आये हैं. नालंदा बिल्डर के निदेशक बीके सिन्हा ने बताया कि शीघ्र ही कॉटेज में दस सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा एवं गार्ड बदले जायेंगे. दूसरी तरफ, केंद्रीय अस्पताल में इलाजरत कविता सिंह की हालत में सुधार है.
बर्फ लेने के बहाने आया था : पुलिस के दिये बयान में कविता सिंह ने बताया कि शनिवार को ग्यारह बजे के करीब आरोपी युवक ने बर्फ मांगने के बहाने से दरवाजा खुलवाया. कविता सिंह बर्फ देने के लिये जैसे ही अंदर गयी, युवक मुख्य दरवाजा बंद कर गला दबाने लगा. विरोध करने पर लोढ़ी से सर पर वार कर दिया और वह बेहोश हो कर गिर पड़ी. युवक ने घर का अलमीरा खोल कर सारा सामान बिखेर कर लूटपाट की.