22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भवन निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग !

पालोजोरी: प्रखंड में बन रहे लगभग सभी आंगनबाड़ी केंद्र केंद्र भवनों में घटिया गुणवत्ता वाली सामग्री का प्रयोग किये जाने का मामला प्रकाश में आया हे. इससे पंचायत भवन का निर्माण भी अछूता नहीं है़ बीच बीच में ग्रामीण प्रखंड स्तर से लेकर जिला स्तर के अधिकारी को दें रहे हैं मगर अबतक कोई कार्रवाई […]

पालोजोरी: प्रखंड में बन रहे लगभग सभी आंगनबाड़ी केंद्र केंद्र भवनों में घटिया गुणवत्ता वाली सामग्री का प्रयोग किये जाने का मामला प्रकाश में आया हे. इससे पंचायत भवन का निर्माण भी अछूता नहीं है़ बीच बीच में ग्रामीण प्रखंड स्तर से लेकर जिला स्तर के अधिकारी को दें रहे हैं मगर अबतक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी. शिखरनवाडीह व कांकी पंचायत के मामले में तो ऐसा ही देखा जा सकता है़ शिखनवाडीह में बने रहे आंगनबाड़ी केंद्र भवन में भी ऐसी ही बात सामने आयी है.

बीइइओ मिथिलेश सिंह ने स्थलीय जांच कर बीडीओ को रिपोर्ट भी सौंपा है. शिखरनवाडीह में काम फिलहाल बंद पड़ा हुआ है. प्रखंड के एक कनीय अभियंता भी कई भवन निर्माण के अभिकर्ता हैं साधारण ग्रामीण उनसे मिल कर या मोबाइल फोन पर बात नहीं कर सकत़े कनीय अभियंता का कहना है कि मोबाइल पर सुरक्षित नंबरों का ही कॉल वह रिसीव करते हैं.

प्रखंड की बैठकों में भी प्राय: वह अनुपस्थित ही रहते हैं. प्रखंड प्रमुख मलोनी मुमरू ने बताया कि शिखरनवाडीह का काम जल्द शुरू होना चाहिए व निर्माण कार्य प्रावधान के अनुरूप होनी चाहिए. बीडीओ ने कहा कि तकनीकी टीम निर्माण कार्य की जांच करेगी. अगर किसी प्रकार की कोताही बरती गयी तो कार्रवाई होगी.डीडीसी शशि रंजन प्रसाद सिंह ने कहा कि घटिया सामग्री लगाने वाली एजेंसी पर कार्रवाई होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें