सिलीगुड़ी: उत्तरबंगाल में अभी भी बारिश की संभावना बनी हुई है. जहां बारिश नहीं होगी वहा तूफानी हवा बहेगी. मौसम विभाग के अधिकारी गोपीनाथ राहा ने बताया कि एक घूर्णबात पश्चिम बंगाल एव सिक्किम के ऊपर अवस्थान कर रहा है.
इसके कारण ही बारिश की संभावना बनी हुई है. सोमवार तक इस तूफान के बनी रहनी की संभावना है.
इसके बाद यह कमजोर होता जायेगा. बीते शुक्रवार से सिक्किम के नाथुला व छांगु में बर्फबारी हो रही है. ‘महासेन’ नामक एक तूफान गुरुवार को बांग्लादेश के उपकुल अंचल में आने के कारण उत्तरबंगाल में भी इसका असड़ पड़ रहा है.