गुमला : अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी गुमला की अदालत में पालकोट पहान टोली निवासी तरसीला सुनीता डुंगडुंग ने अपने पति हरि उरांव के खिलाफ दस लाख रुपये हड़पने, मारपीट करने व दूसरी लड़की से शादी रचाने का आरोप लगाते हुए परिवाद पत्र दायर किया है. पीड़िता ने कहा है कि शादी से पूर्व दो लाख रुपये लिया था. शादी के बाद आठ लाख रुपया लिया.
शादी के तीन माह तक ठीक रहा, इसके बाद मारपीट करने लगा. पीड़िता ने कहा है कि वह दस साल तक आस्ट्रेलिया व अमेरिका में रह कर दाई का काम की है. जिसमें वह काफी रुपया कमाई थी. जब वह मुंबई आयी तो हरि उरांव से मुलाकात हुई. वह भी गुमला जिला का रहने वाला था. वह मुंबई में काम करता था.
जिसके कारण उसकी जान पहचान हो गयी. जब हरि उरांव को पता चला कि इसके पास काफी रुपया है तो वह अपने जाल में फंसा लिया और कहा कि हम लोग शादी कर लेंगे.
वे दोनों गुमला जिले के पालकोट के करौंदा बेड़ा चर्च में 30 जनवरी 12 को शादी कर ली. मामले को लेकर पालकोट थाना स्थित पहान टोली गांव में छह मई 13 को पंचायत हुई. इसमें हरि उरांव व उसके परिवार वाले नहीं आये. पीड़िता को पता चला कि उसका पति दूसरी शादी कर रांची में रह रहा है, तब उसने कोर्ट में परिवाद पत्र दायर कर न्याय की गुहार लगायी है.