13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंजीनियरों को बनाया बंधक

बड़हरिया/सीवान : विद्यालय भवन निर्माण में अनियमितता की जांच करने गये दो इंजीनियरों की ग्रामीणों ने जम कर धुनाई कर दी. मामला बड़हरिया प्रखंड के उत्क्र मित मध्य विद्यालय बालापुर का है. प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रामीणों का गुस्सा तब परवान चढ़ गया जब जिले से जांच करने के नाम पर जेइ व एइ ने […]

बड़हरिया/सीवान : विद्यालय भवन निर्माण में अनियमितता की जांच करने गये दो इंजीनियरों की ग्रामीणों ने जम कर धुनाई कर दी. मामला बड़हरिया प्रखंड के उत्क्र मित मध्य विद्यालय बालापुर का है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रामीणों का गुस्सा तब परवान चढ़ गया जब जिले से जांच करने के नाम पर जेइ व एइ ने ग्रामीणों पर ही केस करने की धमकी दे डाली. मालूम हो कि तीन महीने पहले स्कूल भवन का निर्माण हो रहा था, जो विद्यालय की प्रधानाध्यापिका शारदा देवी करवा रही थी. ग्रामीणों के अनुसार पुरानी बिल्डिंग को तोड़ कर उसी पर नयी बिल्डिंग बनायी जा रही थी.

जिसमें तोड़े गये पुराने भवन की ईंटों का ही प्रयोग किया जा रहा था व मानक के अनुसार सीमेंट का प्रयाग नहीं हो रहा था. ग्रामीणों ने बताया कि बिना पिलर के ही स्कूल की बिल्डिंग का निर्माण हो रहा था. ग्रामीणों द्वारा इसकी शिकायत करने पर प्रधानाध्यापिका आग-बबूला हो गयीं. जिस पर गुस्साए ग्रामीणों ने भवन की दीवार को गिरा दिया व निर्माण कार्य बंद करवा दिया.

शिकायत मिलने पर जिले से जूनियर इंजीनियर चंद्र प्रकाश व सहायक इंजीनियर संजय कुमार रविवार को जांच करने पहुंचे. ग्रामीणों का आरोप था कि यदि जांच ही करनी थी, तो अवकाश के दिन में इंजीनियर क्यों आये.

ये सुन कर दोनों इंजीनियरों ने उल्टे ग्रामीणों पर ही केस करवाने व सरकारी कार्य में व्यवधान पहुंचाने पर जेल भेजवाने की वकालत कर डाली. यह बात पूरे गांव में जंगल की आग की तरह फैल गयी व देखते-ही-देखते सैक ड़ों ग्रामीण जमा हो गये. और ग्रामीणों ने दोनों इंजीनियरों को पकड़ कर बंधक बना लिया व अधिकारियों के बुलाने की मांग पर अड़ गये.

हालांकि आपुष्ट जानकारी के मुताबिक ग्रामीणों ने दोनों की जम कर धुनाई कर दी. लेकिन इस बात की स्वतंत्र पुष्टि नहीं हो पायी है. वहीं प्रखंड के बीइओ विक्रमा प्रसाद से संपर्क करने पर इस घटना के प्रति उन्होंने अनभिज्ञता जाहिर किया.

जबकि शिक्षा विभाग के एक वरीय अधिकारी ने बताया कि मामला मेरी जानकारी में आया है, लेकिन दोनों इंजीनियरों ने अभी तक विभाग को कोई लिखित जानकारी उपलब्ध नहीं करायी है.

मामला गंभीर प्रतीत हो रहा है, विभागीय जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पायेगी व दोषियों के विरुद्ध सर्वसम्मत कार्रवाई की जायेगी. सनद रहे कि इस क्षेत्र में यह पहली घटना नहीं है, जिसमें शिक्षकों के कारनामों की लीपापोती करने की कोशिश की जा रही है. इससे पहले भी उत्क्र मित मध्य विद्यालय में ऐसा वाकया हो चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें