चाईबासा : वर्ष 2013 में माध्यमिक विद्यालयों में 1587 शिक्षकों के पद रिक्त हुए हैं. यह रिक्ति कुछ शिक्षकों के सेवानिवृत्त होने से तथा कुछ के निधन होने से हुई है. राज्य स्तरीय बैठक में डीएसइ को शिक्षकों के रिक्त पदों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया गया था.
रिक्तियों की सूची तैयार करने के लिए जिला शिक्षा अधीक्षक बीना कुमारी ने अपने कार्यालय में बीइओ के साथ बैठक की थी. बताया जाता है कि इसी रिक्ति के आधार पर शिक्षकों को बहाल करने की प्रक्रिया शुरू होगी. वर्ष 2009 में रिक्तियों की सूची निदेशालय को सौंपी गयी थी.